नैनीताल । पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे विधायकों में नैनीताल की विधायक सरिता आर्य का नाम भी जुड़ गया है । सरिता आर्य ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा है इसलिये वहीं मुख्यमंत्री बनें । इससे पूर्व जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सहित आधा दर्जन विधायक पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं । जिनमें से कुछ विधायक मुख्यमंत्री के लिये अपनी सीट छोड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं । रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को समर्थन देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही वह चुनाव लड़ी व विजय प्राप्त की है । विधानसभा चुनाव में सभी सीटों में प्रचार के कारण वह खुद अपनी सीट पर कम समय दे सके । जिसकी वजह से मुख्यमंत्री की सीट पर विपरीत परिणाम देखने को मिले । कहा कि नैनीताल आरक्षित सीट होने पर वह स्वयं मुख्यमंत्री के लिये सीट खाली नहीं कर पा रही हैं । कहा वह व्यक्तिगत रूप से प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से पुष्कर सिंह धामी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग करती है।