नैनीताल ।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम करीब 4.30 बजे अचानक नैनीताल पहुंचे।

  उन्होंने नैनीताल कलब पहुंचने पर प्रदेश में जारी विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर संक्षिप्त चर्चा की। इसके बाद वे ए टी आई पहुंचे।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, परंपराएं और डेमोग्राफी को किसी भी कीमत पर क्षतिग्रस्त नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में जनसांखायिकी परिवर्तन और सांस्कृतिक मूल्यों से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं। इस दिशा में सभी जिलाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि पिछले दशक में अवैध रूप से राशन कार्ड समेत वोटर आईडी व आधार कार्ड और बिजली कनेकशन प्राप्त करने के अनेक मामले पाए गए हैं। ऐसे लोग जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते उन्हें गलत तरीके से लाभार्थी वर्ग में शामिल किया गया। मुखयमंत्री धामी ने कहा कि सभी प्रकरणों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ड्रग फ्री उत्तराखंड पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्ति अभियान को एक मिशन मोड में संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को नशे के खतरे से बचाना सरकार की प्राथमिकता है। नशे की लत से बाहर निकलना कठिन होता है इसलिए राज्यभर में जागरूकता, कड़े अभियान और सुरक्षा उपायों पर तेजी से काम किया जा रहा है।
उपनल कर्मचारियों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि सरकार उनकी लंबित मांगों पर सकारात्मक रूप से कार्य कर रही है। समान वेतन के आधार पर सुविधाएं देने की दिशा में पहले से निर्णय लिया जा चुका है। जो कर्मचारी 12 वर्ष से अधिक समय से सेवा दे रहे हैं उनके लिए व्यवहारिक समाधान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और उपनल कर्मियों के बीच लगातार संवाद जारी है।
कानून-व्यवस्था पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा कर रही है और व्यवस्था मजबूत दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ कोर्ट संज्ञान लेता है सरकार उसके निर्देशों का पूर्ण सममान करती है। देवभूमि उत्तराखंड में शांति व सौहार्द और अनुशासन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि बड़ी संखया में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम  अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी डा. मंजुनाथ टीसी, एसडीएम नावाजिश खालिक, तहसीलदार अक्षय भट्ट समेत मनोज जोशी, नितिन कार्की, हरीश सिंह राणा, दया किशन पोखरिया, हेमा आर्य, भगवत रावत, भूपेंद्र रावत, विकास जोशी, गजाला कमाल, काजल आर्य तथा विश्वकेतु वैध आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page