नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में दो वाहनों की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। जिनको राहगीरों की सहायता से जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया। जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी अभय चौहान प्रियंका चौहान व रूही चौहान अपने वाहन से नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। जबकि दिल्ली निवासी गजेंद्र सिंह व उषा देवी अपने वाहन से हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ जा रहे थे कि ताकुला के समीप दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया।
अस्पताल में तैनात डॉ.अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि दोनों वहानों में सवार लोगों के सिर में चोट आई है। जिन्हें उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है।