आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है । कर्नल कोठियाल ने अपना त्याग पत्र पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज है और उन्होंने त्याग पत्र की जानकारी ट्वीट के जरिये दी है । यहां उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने विगत विधान सभा चुनाव राज्य की सभी सीटों में लड़ा और पार्टी प्रत्याशियों की सभी जगह जमानत जब्त हुई थी ।