नैनीताल । शहर के ऑल सेंट्स कॉलेज में आज से सांस्कृतिक विनियमन के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
राउंड स्क्वायर संस्था के तहद कराये जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए जोधपुर, राजस्थान के राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से आठ छात्राएं व एक शिक्षिका ने ऑल सेंट्स कॉलेज मे एक सप्ताह के लिए ठहरेंगी और उत्तराखंड की संस्कृति, यहाँ के लोगोँ का रहन सहन, खान पान इत्यादि से सांझा होंगी। वहीं ऑल सेंट्स की छात्राएं भी राजस्थान के बारे मे जानने के लिए नवंबर में जोधपुर के इस विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी।
जोधपुर की छात्राएं इस कार्यक्रम के तहद नगर व आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी और उत्तराखंड की जलवायु, जीव जंतु, संस्कृति, परंपरा, यहाँ के लोगों के रहन- सहन से रूबरू होंगी। साथ ही यहाँ की बच्चियों को भी वे अपने राज्य की विशेषताओं से अवगत करायेंगी।
जोधपुर से आई छात्राओं की शिक्षिका सुभिता जाखड़ ने हर्ष ज़ाहिर करते हुए बताया की किस प्रकार आज सुबह की बारिश ने मानो उनका स्वागत करते हुए उन्हे उत्तराखंड और राजस्थान की भिन्नता का एहसास कराया।
ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और कहा कि यह ऑल सेंट्स के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह इन दोनो विद्यालयों के बीच इस अनूठे कार्यक्रम की पहल है।
ऑल सेंट्स कॉलेज 2012 से अंतरराष्ट्रीय संस्था राउंड का हिस्सा है और पूरे कुमाऊँ के विद्यालयों में ऑल सेंट्स कॉलेज ही इस अंतरराष्ट्रीय संस्था का एक हिस्सा। राउंड स्क्वायर् के संस्थापक शिक्षाविद् कर्ट हान का उद्देश्य कक्षा की चार दीवारों से बाहर बच्चों को अनुभव के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर उनका चौमुखी विकास करना है।
दोनों विद्यालयों के बीच सांस्कृतिक विनियमन के इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी अवलोकन व अनुभूति से छात्राओं की व्यवहारिक एवं बोध शक्ति का विकास करना है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page