नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जलसंस्थान, जलनिगम व सिंचाई विभागों के अलावा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय नैनीताल के सभागार कक्ष में मंगलवार को नैनीताल नगर में लीक/ओवर फ्लो सीवर लाइनों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर के अन्तर्गत भवनों/ परिसरों के छतों का बरसाती पानी जो सीवर लाईन से जोड़े गये हैं उनका जलनिगम, जलसंस्थान व सिंचाई विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी की एक संयुक्त रूप में टीम गठित कर 23 मार्च से सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो नालियॉ सीवर लाईनों से जुड़ी हैं उन्हें विच्छेदित करते हुए एक माह के अन्तर्गत सम्बन्धित अधिकारियों को रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि नैनीताल नगर के मालरोड एवं मजिस्जद तिराहे के निकट एवं ग्रान्ट होटल मालरोड, बीडी पाण्डे अस्पताल, के पास जो सीवर लाइन ओवर फ्लो हो रही है तथा चार्टन लॉज पुलिया जो सीवर लाईन क्षतिग्रस्त हो रही है। उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल को आदेशित किया है कि नैनीताल क्षेत्र के अन्तर्गत जो निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य हो रहे है उनका निरीक्षण करते हुए यह संज्ञान लें कि कोई व्यक्ति मेनहाल व सीवर लाईनों में निर्माण सामग्री तो नहीं डाल रहा है। यदि कोई सीवर, मेन हाल में भवनों का वर्षाती पानी, कपड़े धाने का पानी, मिट्टी-पत्थर इयादि डालते हुए पाया जाता है तो ऐसे लोंगों के ऊपर चालान की आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। श्री गर्ब्याल ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे अपने अपने स्तर से विभिन्न स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यामों से जन जागृति अभियान चलाया जाय कि वह सीवर मेन हालों में भवनों का वर्षाती पानी, कपड़े, मिट्टी-पत्थर न डालें।
इस अवसर पर जल संस्थान अधिशासी अभियन्ता विपिन कुमार, जल निगम सहायक अभियन्ता दलीप सिंह बिष्ट, सिंचाई विभाग अधिशासी अभियन्ता केएस चौहान, सहायक अभियन्ता बीडी सती, पेयजल निगम सहायक अभियंता रविन्द्र पवार, अपर सहायक विवेक भट्ट, नगर पालिका परिषद् अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के साथ आदि अधिकारी उपस्थित थे।
–