नैनीताल । नैनीताल में हो रहे अनियोजित विकास से चिंतित इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड हैरीटेज(इंटेक) द्वारा कल (आज) से हरमीटेज भवन कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । सेमिनार का विषय “नैनीताल तितली या कीट ?” रखा गया है ।
जिसमें पर्यावरण,भूगर्भ,इतिहास,आर्ट,विज्ञान आदि विषयों के विशेषज्ञ भागीदारी करेंगे । साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी सेमिनार में हिस्सा लेंगे ।
सेमिनार के संयोजक पद्मश्री अनूप साह ने बताया कि सेमिनार 1 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगा । उद्घाटन सत्र को वाइस एडमिरल ए आर टण्डन,पद्मश्री प्रो.शेखर पाठक,प्रो.सेवा राम दिल्ली सम्बोधित करेंगे । साथ ही दूसरे सत्र को प्रो.सी सी पन्त,प्रो.अजय रावत,लोकेश ओहरी,मनु भटनागर (पुलिस विभाग) व हाईकोर्ट के अधिवक्ता सम्बोधित करेंगे । जबकि 2 मार्च को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे, पत्रकार राजीव लोचन साह व समापन सत्र में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत सहित कई अन्य प्रबुद्ध जन शामिल होंगे ।