नैनीताल । प्रसिद्ध रंगकर्मी संगीतकार और कवि जगमोहन जोशी मंटू के निधन पर मंगलवार को सी आर एस टी इंटर कॉलेज में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई ।
शोक सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. मंटू के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर देहरादून निवासी जनगीतकार डॉo अतुल शर्मा द्वारा मंटू को श्रद्धांजलि स्वरूप लिखी गई कविता का भी पाठ किया गया।
शोक सभा में विगत दिवस दिवंगत हुए रंगकर्मी जावेद हुसैन के पिता मोहम्मद हुसैन को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में नगर पालिका अध्यक्ष डाo सरस्वती खेतवाल, डॉo विजय कृष्ण, दिनेश डंडरियाल, प्रो धनेश पांडे, राजीव लोचन शाह, प्रभात गंगोला, कैलाश जोशी, प्रो.शेखर पाठक, अनूप साह, जहूर आलम, जितेंद्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, रवि जोशी, मदन मेहरा, मोहित सनवाल, कौशल साह, वीरेंद्र शाह, मनोज कुमार, नवीन बेगाना, पवन कुमार, नीरज डालाकोटी, संजय कुमार, अनिल कुमार, विनय साह, सुनील कुमार, नवीन खोलिया, मुन्नी तिवारी, रेखा, सुषमा, अदिति खुराना, दीपा बिष्ट, हर्षिता बिष्ट, योगिता तिवारी, दिनेश सिंह, बिनवाल, राजेश कुमार, दीपक सहदेव, डॉo हिमांशु पांडे, सिद्धांत, उत्पल आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा डॉo अतुल शर्मा, राजा बहुगुणा, प्रदीप पांडे, गिरजा पाठक, मनोज, भास्कर बिष्ट, संजय जोशी आदि ने सन्देश प्रेषित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।