नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज एंड डेवलपमेंट रिसर्च द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह “ऋतुरंग 2022”  शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। इस सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। यह वार्षिक उत्सव दो दिन तक चलेगा एवं इस दौरान विभिन्न टेक्नोलॉजिकल, बिज़नेस और कल्चरल एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक समारोह “ऋतुरंग 2022” के प्रथम दिवस में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020- नए युग की शुरूआत” विषय पर आयोजित *वाद-विवाद प्रतियोगिता* में जहाँ पार्थ सती ने पक्ष में एवं प्रियांशी चंदोला ने विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं *बिजनेस क्विज* में समन, मानसी, नवनीत एवं भूमिका ने बाजी मारी। *कल्टिवेटिंग इनोवेशन इवेंट* में अनस अहमद का बिज़नेस प्रपोजल सर्वश्रेष्ठ रहा एवं *जस्ट डू इट इवेंट* में रजत द्वारा सर्वाधिक पुश-अप किये गए। इस दौरान दक्ष एवं उसके साथियों ने म्यूजिक का जबरदस्त तड़का लगाया एवं सबको अपने गीतों पर झूमने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन मानसी पांडेय, नवनीत, अनस अहमद एवं रश्मि चौहान द्वारा किया गय। कार्यक्रम के आयोजन में शिवाशीष भंडारी, आर्यन वशिष्ट, अनंत, पवन बहुगुणा, निकिता भाकुनी, प्रेषिता, शारदा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर डॉ० प्रदीप जोशी, डॉ० विनोद जोशी, डॉ० सारिका जोशी, डॉ० वैशाली बिष्ट, लता पांडेय, अभिलाषा साह एवं प्रदीप रौतेला ने अपने मार्गदर्शन एवं उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page