नैनीताल । नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलीकोट, नैनीताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। समाज की रक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिये यह आयोजन किया गया ।
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी की 05 सदस्यीय टीम डॉ. सी. एस. हांकी (ब्लड बैंक के एचओडी), अंजलि सिंह (नर्सिंग अधिकारी), गिरीश मोनी (एलटी), मनीषा (एलटी), बी भगत (लैब अटेंडेंट) बीमार और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्त संग्रह के लिए नैंसी कॉलेज आए थे।
शिविर में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हुए। दानदाताओं को अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के बारे में विवरण देने के लिए एक चिकित्सा फॉर्म भरने के लिए कहा गया था। डोनेशन से पहले सभी जरूरी लक्षण और एचबी लेवल की जांच की गई।
समाज की सेवा के लिए छात्रों ने अपनी रुचि के साथ भाग लिया। रक्तदान करने वाले को कुछ मिनट के लिए विश्राम कक्ष में ले जाया गया और रक्तदाताओं को जलपान और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कॉलेज के प्रबंध निदेशक आई.पी. सिंह, निदेशक संजय सिंह, हंसा शाही, अंजना नाथ और सभी नर्सिंग संकायों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। डॉ. सी. एस. हांकी (ब्लड बैंक के एचओडी) ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम को धन्यवाद किया ।