नैनीताल । ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के महासचिव जनाब बुनाई हसनी की ओर से नैनीताल के रईस अहमद कादरी (रईस भाई) को बोर्ड का उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।
इस बीच रईस भाई ने मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी,कवीर अंजुम उस्मानी प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड का आभार जताया है। दूसरी ओर रईस भई को अहम जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व सांसद डा.महेंद्र सिंह पाल,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सूफी खलिक,लीला बोरा,एडवोकेट राजेंद्र परगांई,आसिफ अली बेग,मो.तैय्यब,नजाकत अली,अनुपम कबडवाल,मंसूर आजम,इमरान,मो.नाजिम बख्श आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।