नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कई छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है।
विश्व विद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. रितेश साह द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि सांख्यिकी अधिकारी/शोध अधिकारी पद के लिए गणित विभाग के रोहित कुमार (एम.एससी. 2017, पीएच.डी. 2022), नरेंद्र बिस्वास (एम.एससी. 2017, पीएच.डी. 2022), किशन दानी (एम.एससी. 2022, पीएच.डी. अध्ययनरत) दीपा थुवाल (एम.एससी. 2017) का चयन हुआ है।
इसके अलावा सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए सुमन (एम.एससी. 2023) तथा अन्वेषक कम संगणक पद के लिए अल्का खाती (एम.एससी. 2017) चयनित हुई हैं।
इसी क्रम में वाणिज्य विभाग के डॉ. गौतम रावत का चयन भी सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रूप में हुआ है।
कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने इन सभी चयनित छात्रों और संकाय सदस्य को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विभागीय सहयोगियों ने भी सभी चयनित छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



