नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल कृष्णापुर निवासी चन्दन जोशी ने आई ई एस परीक्षा में 27 वीं रेंक हासिल कर नैनीताल का नाम रोशन किया है । वे मूलतः अर्चाली गांव तहसील भनोली के रहने वाले हैं ।
नैनीताल के सामान्य विद्यालय से पढ़ाई करने के बावजूद अथक परिश्रम से चंदन ने पहले हरियाणा पीसीएस उत्तीर्ण किया और अब आई ई एस में 27वीं रैंक हांसिल कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया है।
मूल रुप से अर्चाली कांकडैगैर तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा तथा हाल तल्ला कृष्णापुर निवासी चंदन जोशी ने प्रारंभिक शिक्षा एसवीएम तल्लीताल, इंटरमीडिएट बिशप शा, जबकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पंतनगर विश्वविद्यालय से की।
वर्तमान में एनएफएल की बठिंडा इकाई में इंजीनियर के पद पर कार्यरत चंदन ने बताया कि बीते माह अक्टूबर में उन्होंने हरियाणा पीसीएस परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की है। जबकि हाल ही में भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्ग में उन्हें 27वीं रैंक प्राप्त हुई है। उनके पिता चन्द्र मोहन जोशी जिला न्यायालय नैनीताल में अधिवक्ता हैं, जबकि माता लीला जोशी गृहणी है।
उनके छोटे भाई गौरव भू विज्ञान से एमएससी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उनके दादा स्व.नंदाबल्लभ जोशी यहां जीआईसी में सेवारत रहे।