नैनीताल । नैनीताल जिला पंचायत की मेहरागांव सीट पर कांग्रेस समर्थित जिशान्त कुमार ने भाजपा समर्थित अम्बा आर्या के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली है । अम्बा आर्य पूर्व में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं ।
इसके अलावा ज्योलीकोट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी व राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट की पत्नी देवकी बिष्ट ने भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है । इन दोनों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है ।