ओखलकांडा । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने उत्तराखंड ग्वालसेवा के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा व होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देवगुरु बृहस्पति देव के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना व हवन किया । उन्होंने वहां गुफा में बाबाजी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
आपको बता दें कि ओखलकांडा के सुदूरवर्ती कोटली गांव से जंगल की ओर पैदल रास्ते से होते हुए करीब 7 किलोमीटर दूरी पर श्री देवगुरु महाराज यानी बृहस्पति देव का मंदिर है जो उत्तराखंड का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान शिव की आराधना बृहस्पति देव द्वारा की गई थी और बहुत ही रमणीय स्थान है जहां आज भी जंगली जानवर तथा आसपास के गांव के पालतू जानवर भी रात्रि में एक साथ रात गुजारते हैं और किसी भी तरह का कोई खतरा मनुष्य या जानवरों को नहीं होता।
इस अवसर पर कांग्रेस के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता गोविंद सिंह बिष्ट, गिरीश पपनै, गोपाल सिंह गंगोला, सुशील डूंगराकोटी, अधिवक्ता मनीष चंद, पूर्व फौजी अनिल नगरकोटी, शंकर सिंह कुलौरा, अर्जुन बर्गली, नितिन जोशी, भूपाल नयाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। इस मौके पर मंदिर के पुजारी नवीन जोशी व हेम चंद्र जोशी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।