नैनीताल ।वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को टीका लगाने से वंचित रह गए लोगों को अब स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर टीका लगाएगा। डॉ0 भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,नैनीताल द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि, 10 जून से हर घर दस्तक अभियान के तहत विभागीय टीम घरों में जाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके तहत 12 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के बच्चों ,वयस्को, को जो प्रथम एवं द्वितीय डोज लेने से वंचित रह गये है एवं 60 वर्ष से ऊपर के लोगो को प्रिकॉशन डोज जिनको दूसरी डोज लगने के बाद 9 माह पूरे हो गये है टीकाकरण किया जाएगा, टीम में आशा, एएनएम, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग शामिल है सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इस अभियान पर कार्य करगे जिसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है टीकाकरण अभियान को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय शर्मा की देखरेख पर पूरा किया जाएगा। यह कार्यक्रम गांव,गांव व शहर शहर चलेगा ।