आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप में चारों ओर से घिर चुके आई ए एस अफसर राम विलास यादव के लिये बुधवार का दिन भी अच्छा नहीं रहा । सरकार ने आज उन्हें निलम्बित कर दिया । जबकि उन्हें 30 जून को रिटायर्ड होना है । आज वे देहरादून में विजिलेंस ऑफिस के समक्ष भी पेश हुए । बताया जा रहा है कि वे अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दे पाए । उनके पास आय से 527 गुना अधिक संपत्ति होने का विजिलेंस ने मूल्यांकन किया है । अब उन पर गिरफ्तारी का संकट है । जिस पर 23 जून को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है । इस सुनवाई से पूर्व विजिलेंस व सरकार ने पटकथा तैयार कर ली है ।