अखाड़ों के अमृत स्नान अब दस बजे बाद होगा ।

महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से संगम घाट पर रात्रि डेढ़ -दो बजे भगदड़ जैसे हालात बन गए ।

इस घटना में कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका है । घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया ।

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान फिलहाल स्थगित कर दिया  । जो अब दस बजे बाद होगा ।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि ”कुछ जगहों पर बैरियर टूटने की ख़बर है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है।”
घायल श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती
सभी घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल मरीजों की कंडीशन के मुताबिक उनको शहर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है । गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया है । अति गंभीरों को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । भगदड़ जैसी स्थिति की वजह से कई लोगों के परिजन गायब हो गए हैं । वह अपने परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं।

ALSO READ:  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी कुमाऊं विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि । राष्ट्रपति भवन ने की आधिकारिक पुष्टि ।

 

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से देर रात भगदड़ जैसी स्थिति हो गई
ज़्यादा भीड़ की वजह से कुछ महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं
त्रिवेणी पर कुछ महिलाएं घायल हो गईं, तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया ।
घायल महिलाओं को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ALSO READ:  वीडियो-: कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शनों के बाद नैनीताल पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद । राज्यपाल सहित अन्य ने राजभवन में की आगवानी ।

घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया
गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया ।
अति गंभीर को स्वरुप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया
कई लोगों के परिजन गायब हो गए । वह परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंचे ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page