महिला चिकित्सक के खाते से साइबर ठगों ने 3.20 लाख रुपए उड़ा दिये।
काशीपुर थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में बागेश्वर निवासी डॉ. भावना सिसौदिया पुत्री भगवंत सिंह ने कहा है कि वह मोहल्ला टांडा उज्जैन काशीपुर में रहती है। एसबीआई में उसका खाता है । उसके खाते से साइबर ठगों ने 3,20,265 रूपये उड़ा लिए।
इस बारे में उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ ही साइबर सेल को शिकायत की। उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से किसी भी साइबर यूनिट अथवा हेल्प लाइन नंबर नहीं लग रहा है और न ही ई-मेल हो पा रहा है। डॉक्टर भावना ने कुछ संदिग्ध नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं