नैनीताल। सरोवर नगरी के राज्य अतिथि गृह सभागार में बुधवार को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पहुँचने पर पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात जनसंवाद कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने शहर के पर्यटन को लेकर व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन भाजपा मंडल के के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सेविकाओं के साथ शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा की और इस दौरान पर्यटन से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पर्यटन सीजन में होने वाली समस्याओं से रूबरू कराया। इस दौरान डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने स्लाइड शो के माध्यम से उनके द्वारा सुचारू पर्यटन द्वारा किए जा रहे कार्यों को और व्यवस्थाओं के सम्बंध में डीजीपी अशोक कुमार और मंच में मौजूद सभी संगठन के लोगों को विस्तार से अवगत कराया। डीआईजी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा शहर में छह अलग-अलग पार्किंग के क्यूआर कोड लगाए गए है जिससे शहर आने वाले पर्यटकों को आसानी से पार्किंग स्थल का पता लग जायेगा वहीं जिससे उन्हें सुविधा होगी। वहीं जाम की स्थिति भी नही बनेंगी। बताया की गाड़ियों में स्टिकर भी लगाए गए है जिसको स्कैन कर गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता है। वही बताया कि शहर में पर्यटकों के सुझाव के लिए ड्रॉप बॉक्स लगाए गए है। जिसमें पर्यटक अपने सुझाव दे सकतें है। बताया कि नैनीताल में पार्किंग की लगभग 4000 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था है और शहर में लगभग पर्यटन सीजन में 8000 वाहन पहुंच रहे हैं जिसमें आधे वाहनों को रूसी बाईपास, पाइंस व नारायण नगर मैं पर्यटको के वाहनों को पार्क करा कर से शटल सेवा के माध्यम से सरोवर नगरी भेजा जा रहा है जो कारगर साबित हो रहा है और शहर में जाम की स्थिति से भी राहत मिल रही है लगाई गई है। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सरहाना की।
जिसके बाद व्यापारियों, होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन ने अपने सुझाव रखते हुए कहा की पुलिस पर्यटन सीजन में एक या दो दिन पहले ही यातायात व्यवस्थाओं को बनाती है, जिसपर उन्होंने कहा कि पूर्व में ही व्यवस्थाएं बनाई जाए जिससे कि यातायात व्यवस्था और बेहतर हो सकें। वही कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को न रोका जाए और न ही डायवर्जन किया जाए। वहिं कहा कि सड़को में रेता बजरी बेचा रहा है जिससे दुर्घनाएं होने की सम्भवना रहती है इस पर रोक लगाया जाए। होटल एसोसिएशन ने बताया कि साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। वही कहा कि शहर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। वही इस दौरान टैक्सी यूनियन ने कहा की यातायात को लेकर टैक्सी यूनियन द्वारा कई सुझाव दिए जाते है लेकिन पुलिस द्वारा इस पर कोई ध्यान नही जाता कहा कि टैक्सी यूनियन के सुझावों पर भी पुलिस द्वारा निर्णय लिया जाए और टैक्सी यूनियन के साथ पुलिस एक बैठक करें।
इस दौरान आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने शहर में महिला पुलिस बढ़ाने की मांग की ताकि महिलाएं अपनी बातों को महिला पुलिस से कह सकें। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में स्मैक पकड़ रही है। वही डीआईजी ने कहा कि पुलिस द्वारा नैनीताल आने वाले पर्यटकों को रोका नही जा रहा है और न डायवर्जन किया जा रहा है। वही डीजीपी ने कहा सभी के सुझाव बहुमूल्य है और आवश्यक सुझावों पर पुलिस योजना बनाकर कार्य करेगी।
इस दौरान एएसपी हल्द्वानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी,कोतवाल प्रीतम सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, राजीव लोचन साह, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वैद साह, प्रदीप जेठी, प्रवीण शर्मा, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किंशन नेगी महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष रईस खान, गुड्डू खान, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, धर्मेंद्र शर्मा, राजीव लोचन साह, विशाल वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित रौतेला, घोड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.उमर, नजाकद अली, दीपक मिटयानी, ग़जला कमाल, भानु पन्त, हरीश राणा, आनन्द खम्पा, अजय जोशी, विक्रम बिष्ट, पूरन बोहरा, दीपक कुमार भोलू, नीरज जोशी,दीपक मेलकानी, विशाल वर्मा, जगदीश शाह, सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सीओ भवाली प्रमोद साह ने किया।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नैनीताल पुलिस के चार पुलिस जवानों को उनके बेहतर कार्य और पुलिसिंग की जा रही है उसके लिए सम्मानित किया। जिसमें तल्लीताल चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, यातायात पुलिस के मोहम्मद यासीन, प्रदीप कार्की और महिला कांस्टेबल छाया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया चारों कांस्टेबल की हौसला अफजाई करते हुए पीठ थपथपाई।