नैनीताल । पूर्व सांसद व रामनगर विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ0 महेंद्र पाल ने पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव व नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह की जमकर तारीफ की है । डॉ0 पाल ने देवेंद्र यादव की ऐसे मौके पर तारीफ की है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल सहित अन्य ने देवेंद्र यादव पर कांग्रेस व कांग्रेस नेता हरीश रावत को हराने की साजिश करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं । पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र पाल ने आज यहां एक होटल में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि देवेंद्र यादव ने बूथ स्तर तक कांग्रेस का संगठन खड़ा किया । उनके उत्तराखण्ड आने के बाद राज्य में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना उनके संयोजन में चुनाव लड़ने में समस्या नहीं हुई । कुछ लोगों का उनकी वजह से चुनाव हारने के आरोप लगाना गलत है । जबकि कांग्रेस को नुकसान खासकर नैनीताल जिले में अंतिम समय में प्रत्याशी व उनकी सीट बदलने से हुआ । डॉ0 पाल ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल था लेकिन अति उत्साह व कुछ नेताओं की महत्वाकांक्षा से कांग्रेस चुनाव हार गई जिससे कार्यकर्ताओं में घोर निराशा है । जिससे उबरने के लिये कांग्रेस को एकजुट होना होगा । उन्होंने कहा कि वे 2024 के लोक सभा चुनाव के लिये नैनीताल सीट से कांग्रेस के मजबूत दावेदार हैं । पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता गोपाल बिष्ट भी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page