नैनीताल । डी एस बी परिसर छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्कर्ष बिष्ट विजयी रहे हैं । । जबकि छात्रा उपाध्यक्ष पद पर हेमा रेखोला, छात्र उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव, महासचिव पद पर हिमांशु मेहरा, संयुक्त सचिव पद पर सूर्य कुमार गौड़, सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत विजयी रहे । जबकि विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिये भावेश सिंह,संकाय प्रतिनिधि कृषि विज्ञान से विष्णु कुमार शर्मा,कला संकाय से पवन कुमार टम्टा पहले ही निर्विरोध चुने गए थे । कोषाध्यक्ष, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि व वाणिज्य संकाय के पद रिक्त हैं ।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 06 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए।
उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैद्य पाए गए।
सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले। सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैद्य पाए गए। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले। इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैद्य पाए गए।
चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी के अनुसार परिसर में 4 हजार 157 मतदाता पंजीकृत थे। मतदान के लिए परिसर में 15 बूथ बनाए गए । आठ पदों के लिए हुए चुनाव में 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।
चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. लता पांडे, प्रो. युगल जोशी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. ममता जोशी, डॉ. दीपक मेलकानी आदि जुटे रहे ।
मतगणना के तुरन्त बाद चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी ने चुनाव परिणाम घोषित किये और विजयी प्रत्यशियों को शपथ दिलाई गई ।