नैनीताल । भारी बारिश व ओलावृष्टि के दौरान 31 मार्च की शाम अधौड़ा-बजून मार्ग मन एक वाहन चट्टान से आये मलवे में दब गया । शौभाग्य से उसमें सवार तीन लोगों ने अपनी जान बचाई ।
वाहन स्वामी अमित शाह ने उप जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन देकर उनके वाहन को हुए नुकसान का मुवावजा दैवीय आपदा राहत कोष से करने की मांग की है ।