नैनीताल । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शनिवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार नैनीताल में 62 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है । जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों में या तो तो बारिश नहीं हुई या फिर काफी कम हुई है ।
इधर मौसम विभाग ने अगले 36 घण्टों में भी पर्वतीय क्षेत्र में मौसम खराब रहने व बारिश , ओलावृष्टि की संभावना जताई है ।
नैनीताल में शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं ।
*Daily Reporting*, *District – Nainital*
*Date* – 18 March, 2023
*Time*:- 8:00 AM
_*Rain Fall 24 Hours (in mm)*_
Nainital (Snow View)- 62.0 mm, 1 cm hail stone.
Haldwani (Kathgodam) – 0.0 mm
Koshya Kutauli – 3.0
mm
Dhari – 5.0 mm
Betalghat – 0.0 mm
Kaladhungi – 0.0 mm
Ramnagar – 0.0 mm
Mukteshwar – 3.60 mm *1* all roads are open for traffic.
*2* Electricity and Water supply is normal in District .