नैनीताल । लोक निर्माण विभाग में दैनिक वेतन व वर्कचार्ज के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन नहीं मिला है और बजट के अभाव अप्रैल माह का वेतन मिलने की संभावना नहीं है । जिससे नाराज दैनिक वेतन/ वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है ।
हिमांशु पांडे ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में समस्त लोक निर्माण विभाग नियमित कर्मचारियों का वेतन निर्धारित समय पर मिल चुका है । किन्तु दैनिक वेतन /वर्कचार्ज कर्मचारियों का 2 महीने से वेतन नहीं मिला है । जिससे इन कर्मचारियों को खराब आर्थिक हालत से गुजरना पड़ रहा है । उन्हें बच्चों के भरण पोषण,स्कूल खर्चों के साथ साथ अन्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बताया कि इन कार्मिकों का बजट जून में आता है । तब तक दैनिक वेतन व वर्कचार्ज कर्मियों की आर्थिक हालत अत्यंत खराब हो जाते हैं ।
संघ के अध्यक्ष हिमांशु पांडे ने सरकार से दैनिक वेतन व वर्कचार्ज कर्मियों के वेतन मद में शीघ्र बजट जारी करने की मांग की है ।