पुलिस व ग्रामीणों में तीखी बहस ।

हल्द्वानी। यहां तरणताल मंडी बाइपास के समीप जंगल मे ग्राफिक ऐरा में अध्यनरत 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पाण्डे निवासी हल्दूचौड दौलिया का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। देर शाम तक पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच जबरदस्त तनातनी का माहौल बना हुआ था।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंडी बाईपास के पास जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पाण्डे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दिव्यांशु लालकुआं विधानसभा के हल्दूचौड़ दौलिया का निवासी था और एक होनहार छात्र के रूप में जाना जाता था। शनिवार शाम को जंगल के भीतर उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों एवं पुलिस अधिकारियों के बीच की नोकझोंक भी हुई, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर द्वारा ग्रामीणों पर नेतागिरी करने का आरोप लगाने के बाद ग्रामीणों की उनसे तीखी नोकझोक हो गई, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया। जबकि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य और सैंपल इकट्ठा किए।
घटना के बाद दिव्यांशु के परिजन मौके पर पहुंचे और इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध रह गए। उनका कहना है कि दिव्यांशु किसी विवाद में नहीं था, और उसकी मौत के पीछे गहरी साजिश हो सकती है। घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page