महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने महिला कांग्रेस की उत्तराखण्ड प्रभारी परमिंदर कौर की सहमति के बाद जिलाध्यक्षों की घोषणा की है ।

इस सूची के मुताबिक भवाली निवासी खष्टी बिष्ट को महिला कांग्रेस का नैनीताल जिलाध्यक्ष बनाया गया है । खष्टी बिष्ट इससे पूर्व पी सी सी में कई पदों में रह चुकी हैं । वे कांग्रेस शासन में दर्जा राज्य मंत्री भी रही हैं । महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिये अभी हाल में राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया है । इसके अलावा वे पूर्व में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं । उन्हें महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page