(एस आर चन्द्रा) । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा एमबी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के शोध छात्र विपिन चंद्र कुड़ाई को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। विपिन ने गणित विषय में “इफेक्ट ऑफ इंपरफेक्ट प्रोडक्शन प्रोसेस ऑन सम इन्वेंटरी मॉडल्स” पर अध्यन कर प्रोफेसर नवीन भगत प्राचार्य कोटाबाग कॉलेज के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया । विपिन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, गुरु प्रो नवीन भगत और प्रोफेसर शिवराज सिंह पुंडीर और अपने इष्ट देव को दिया। विपिन के पिता हरीश चंद्र कुड़ाई बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत हैं, तथा माता ग्रहणी हैं। विपिन ने वर्ष 2015 में गेट की परीक्षा आल इंडिया रैंक 406 के साथ उत्तीर्ण की है।
इस उपाधि के मिलने पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत उत्तराखंड के प्रांत सह संयोजक डॉ0 सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार, डॉ भारती, प्रो अमित सचदेवा, कृति, प्रियंका बिष्ट समेत कई लोगो द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई है, सांध ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।