देहरादून । ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर उन्हें ठेकेदारों की समस्या से अवगत कराया और उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया । ज्ञापन में निर्माण कार्यों के छोटे छोटे ठेके देने की मांग की गई है ताकि स्थानीय ठेकेदारों के साथ ही उनसे जुड़े स्थानीय मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके । इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे मुख्य सचिव से बात करेंगे और निविदाओं को छोटा करने की कार्रवाई की जाएगी ।
ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल में गोविंद सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह कुंवर, हरि प्रकाश शर्मा और राजेश मलजी शामिल थे ।