हल्द्वानी । सेवानिवृत्त, सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति का प्रतिनिधि मंडल हरीश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सर्किट हाउस काठगोदाम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिला तथा उन्हें अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री को सीजीएचएस मुख्यालय निर्माण भवन नई दिल्ली के पत्र 8 अगस्त 2019 के प्रस्ताव से एवं समिति द्वारा अभी तक किए गए प्रयासों से अवगत कराया । शिष्टमंडल ने हल्द्वानी में सीजीएचएस डिस्पेंसरी नहीं होने के कारण कुमाऊं मंडल में भारत सरकार की सेवा से सेवानिवृत/ सेवारत कर्मचारी व उनके परिवार सहित लगभग 45000 सदस्यों को जिन्हें यह सुविधा प्राप्त होनी थी,से वंचित होना पड़ रहा है। कहा कि एक तरफ हमारा देश दुनियां की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है वहीं दूसरी तरफ सीजीएचएस की चिकित्सा सेवा के हकदार 45000 लोग इस मूलभूत अधिकार से वंचित हैं।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विभागों में कार्यरत अधिकारियों से उक्त विषय पर तुरंत ही फोन द्वारा वार्तालाप कर प्रगति रिपोर्ट मांगी । उन्होंने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भी उक्त विषय से अवगत कराने का आश्वासन दिया ।
इस प्रतिनिधि मंडल में हरीश चंद्र जोशी सलाहकार, नरेश चंद्र पाठक (सचिव) , ललित मोहन नौलिया उपाध्यक्ष, एम के चौधरी, ललित मोहन जोशी (बी एस एन एल) आदि उपस्थित थे।