नैनीताल । मुक्तेश्वर होम स्टे एसोसिएशन कसियालेख ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर होम स्टे संचालकों की समस्याओं से अवगत कराया है और इन समस्याओं के समाधान की मांग की है ।
होम स्टे संचालकों ने कहा है कि वे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे चलाकर उत्तराखंड की संस्कृति,रहन सहन,खान पान को बढ़ावा दे रहे हैं । उनके इस कार्य की प्रधानमंत्री भी सराहना कर चुके हैं । किंतु उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पर्यटन विकास परिषद की बेवसाइट में होम स्टे को उचित स्थान देकर उनका प्रचार प्रसार करने,महानगरों में लगने वाले स्टॉलों में होम स्टे संचालकों को भी निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराने,प्रत्येक होम स्टे में सोलर लाइट व वाटर टैंक बनाने,नए होम स्टे के आवेदनों को तय सीमा पर लाइसेंस देने व बैंकों द्वारा ऋण देने में की जा रही आनाकानी को रोकने की मांग की गई है ।
यह ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश उनियाल,पूरन बिष्ट, बलवंत बाफिला,सुरेंद्र बिष्ट, दीपक सिंह,कमलेश मेहता,वीरेंद्र सिंह बिष्ट, देव सिंह,तपेन्द्र सिंह मेहता,अनिल बिष्ट, अमित सिंह आदि द्वारा दिया गया है ।