नैनीताल । खटीमा से कांग्रेस विधायक व सदन में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्तियों में की जा रही गड़बड़ियों को सरकार द्वारा अनदेखा किये जाने पर सवाल उठाया है । उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियों में विवाद है । इसलिये आयोग के अध्यक्ष व सचिव को तत्काल हटाया जाय और अब तक हुई भर्तियों की सी बी आई जांच कराई जाए ।
मंगलवार को नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता में भुवन कापड़ी ने कहा कि अधीनस्थ चयन आयोग, मध्य प्रदेश में ब्लैक लिस्टेड व उत्तर प्रदेश में दागी घोषित कम्पनी से भर्तियां करा रहा है और छोटी भर्तियों को भी कई दिनों तक आयोजित किया जा रहा है । इन परीक्षाओं में गलत प्रश्न पूछे जा रहे हैं और फिर गलत प्रश्नों को हटाकर सभी प्रतिभागियों को बराबर अंक दिए जा रहे हैं । जिसे नॉर्मलाइजेशन कहा जा रहा है । जो कि भ्रष्टाचार की जड़ है । उन्होंने बताया कि उन्होंने ये मामले सदन में उठाया लेकिन मुख्यमंत्री व सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पुलिस भर्ती इसी संस्था से कराई जाती है तो यह बेरोजगारों के साथ अन्याय होगा ।
भुवन कापड़ी ने अग्निपथ योजना को पहाड़ के युवाओं के साथ छल बताया तथा कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष करेगी ।
उन्होंने उत्तराखण्ड में भीषण बिजली संकट, राज्य से लगातार हो रहे उद्योगों के पलायन, अभी हाल में पारित बजट में गरीबों,बेरोजगारों की अनदेखी करने, गैरसैण राजधानी के लिये बजट की व्यवस्था न करने, बजट में आय के साधनों का उल्लेख न होने पर अफसोस जताया तथा कहा कि सरकार इन मुद्दों पर चुप है । इससे पूर्व भुवन कापड़ी के यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र पाल, नैनीताल पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, भीमताल के ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू,भावना भट्ट,अधिवक्ता कमलेश तिवारी, विकास बहुगुणा, सूरज पांडे, प्रशांत जोशी,सभासद राजू टांक, सपना बिष्ट,विमल चौधरी,कुंदन बिष्ट,राजेन्द्र व्यास,संजय कुमार,बंटू आर्य, राहुल पुजारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।