नैनीताल । जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव दीपक रुबाली व व्यापार मंडल तल्लीताल के पूर्व महासचिव हेमन्त रुबाली के पिता त्रिलोचन रुबाली का सोमवार को हल्द्वानी में निधन हो गया । वे करीब 80 वर्ष के थे । उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।

स्व0 त्रिलोचन पांडे  ओखलकांडा के पशयां कोडार व चम्पावत के गोलुडाना गांव में 35 वर्षों तक प्रधान रहे । वे पूरे इलाके में प्रधान जी के नाम से जाने जाते थे । इन दिनों वे पर्वतीय मोहल्ला हल्द्वानी में अपने पुत्र दीपक रुबाली के साथ रह रहे थे । जो जिला बार एसोसिएशन नैनीताल में महासचिव हैं । जबकि उनके बड़े पुत्र हेमन्त रुबाली तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव रहे हैं । उनके छोटे पुत्र योगेश गढ़वाल में कृषि अधिकारी हैं । स्व0 त्रिलोचन पांडे के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया जाएगा । उनके निधन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह,संजय सुयाल, भानु, बहादुर पाल,मान सिंह बिष्ट,प्रताप मौनी, डी जी सी सुशील शर्मा,ओमकार गोस्वामी,ज्योति प्रकाश,पंकज कुलौरा,भुवन जोशी,मनीष जोशी,देवेंद्र मनराल, पी एस मेर प्रताप सिंह पडियार,संजय कुमार संजू,प्रकाश पांडे,डीके मुनगली,राजेन्द्र पाठक,राम सिंह रौतेला,हरिशंकर कंसल, सोहन तिवारी,तरुण चंद्रा, राजेश त्रिपाठी ,उमेश कांडपाल, मनीष कांडपाल, हेमा शर्मा, स्वाति परिहार, प्रदीप परगाई, राजू परगाई, रवि आर्य,, अरुण बिष्ट, हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, अखिलेश साह, दीपक तिवारी, अखिल साह ,संजय त्रिपाठी ,भुवन जोशी , बीके सांगुड़ी, अनिल बिष्ट,राजेश चंदोला, पूरन चन्द्र जोशी, संजय त्रिपाठी, प्रमोद बहुगुणा, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, शिवांशु जोशी,पंकज बिष्ट,नीरज निर्मल,दिनेश,प्रमोद तिवाड़ी, दीपक दानु, शंकर चौहान, दयाकिशन पोखरिया,नवीन पंत,पवन सिंह अशोक मौलखी,भुवन जोशी,पूरन जोशी, पंकज बोरा,मो. दानिश, प्रमोद ,गौरव भट्ट मो. खुर्शीद, अनिल बिष्ट,मुकेश कुमार,सुंदर मेहरा,संतोष आगरी आदि  ने शोक व्यक्त किया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page