नैनीताल । प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 विनीता साह ने मंगलवार को बी डी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया । वे अस्पताल के वार्डों के निरीक्षण को भी गई ।

 

निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में महिला व पुरुष मरीजों को भर्ती देख वे काफी नाराज हुई । कुछ अन्य अव्यवस्थाओं की ओर भी उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । उनके साथ नैनीताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भागीरथी जोशी व अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एल एम एस रावत, फिजिशियन डॉ0 एम एस दुग्ताल, डॉ0 आर के वर्मा व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी थे ।

ALSO READ:  कुमाऊं यूनिवर्सिटी । एक बार फिर बढ़ाई गई परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि ।

 

ज्ञात रहे कि पिछले हफ्ते बी डी पाण्डे अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ0 आर के वर्मा के अवकाश में जाने से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे थे । जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी असुविधा हो रही थी । जिसका हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक व अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से जबाव देने को कहा था । इस मामले में 27 फरवरी से पूर्व कोर्ट में जबाव दाखिल करना है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page