हल्द्वानी । उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी, वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय एस के मिश्रा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा रविवार की शायं सिविल कोर्ट हल्द्वानी व रामपुर रोड़ पंचवाटिका में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।
जिले के प्रशासनिक न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, जिला जज राजेन्द्र जोशी, अपर जिला जज हल्द्वानी नीलम रात्रा, पोक्सो विशेष न्यायाधीश नन्दन सिंह राणा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह ने फलदार, आंवला, बेल व अन्य पौधों का रोपण किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण व सम्वर्द्धन की दिशा में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया है जिससे पर्यावरण संरक्षित रहेगा व संतुलित होगा।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज श्री पुनीत, सचिव तहसील विधिक सेवा समिति विशाल गोयल, अपर मुख्य न्यायाधीश अखिलेश पांडेय व अन्य न्यायिक गण उपस्थित थे ।