नैनीताल
  नैनीताल नगर की विभिन्न समस्याओं व निदान हेतु जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल के सभासदों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने वार्ड वार समस्या को सुना, साथ ही संबधित विभाग के अधिकारियो को निश्चिंत समय में समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
    बैठक के दौरान वार्ड वार समस्या में मुख्य रूप से नगर में विभिन्न स्थानों में सीवर लाइन लीकेज होने व उसके मैन हॉल दुरुस्त करने, सड़क व आंतरिक मार्गो के मरम्मत किए जाने, विद्युत लाईन से पेड़ों की लौपिंग किए जाने, नगर के विभिन्न वार्डों में नये सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण व पूराने शौचालय की सुधारीकरण करने, क्षतिग्रस्त  नाले व दीवारों की मरम्मत व विभिन्न क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाए जाने के साथ ही पानी के बिल से सम्बंधित समस्या रखी गई।
   जिलाधिकारी ने इन सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हूए आश्वत्त किया कि शीघ्र ही विभागों के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस हेतु वह स्वयं भी वार्डों में जाकर निरिक्षण करेंगी। जिलाधिकारी ने नगर में विभिन्न स्थानों में सीवर लीकेज की शिकायत के संबंध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान से इस सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही  की जानकारी ली। उन्होंने अवगत कराया कि सीवर लाईन मरम्मत एवं सफाई आदि कार्य हेतु प्रथम बार विभाग को 72 लाख रुपए की धनराशि  प्राप्त हुई है,जिससे नैनीताल नगर में सीवर लाइन मरम्मत, सफाई व मेन होल मरम्मत का कार्य कराया जाना है जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर लिया जाएगा।
  जिलाधिकारी ने जल सस्थान के अधिशासी अभियंता को उक्त कार्य को शीघ्र प्रारंभ करते हुए मानसून में ही इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को  निर्देश दिए कि नैनीताल नगर के आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण हेतु जो धनराशि प्राप्त हुई है उससे सड़क एवं आतंरिक मार्गो की मरम्मत का कार्य सीवर मरम्मत कार्य पूर्ण होने के तत्काल बाद प्रारम्भ करते हुए शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाय।
  नगर में विभिन्न स्थानों में विद्युत पोलों एवं लाइनों से पेड़ों की लॉपिंग कराए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत एवं एसडीओ वन को यथाशीघ्र ऐसे क्षेत्रों में विद्युत लाइनों से पेड़ों की लॉपिंग कराने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने नगर के विभिन्न स्थानों में जो वन क्षेत्र में आते हैं उन क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पैदल व संपर्क मार्गो की मरम्मत हेतु वन विभाग को प्रस्ताव तैयार करते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर अंतर्गत विभिन्न वार्डो में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने, नए शौचालयों का निर्माण एवं पुरानों की मरम्मत के सम्बन्ध में कहा कि नगर पालिका द्वारा उक्त कार्य कराए जाने चाहिए,  अगर वह अपने संसाधनों से नहीं कर पाएगी  तो पालिका के अनुरोध पर प्रशासन अन्य मदों से उक्त कार्य को करवाने हेतु धनराशि देने पर विचार करेगा ।
  इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों से आए अधिकारीयों को निर्देश दिए कि नगर की जो भी समस्याऐं  सम्बंधित क्षेत्र के सभासदों के माध्यम से आज प्राप्त हुई हैं अधिकारी उनका यथासमय समाधान करते हुए जो कार्य किए जाने हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ कर लें ।
  जिलाधिकारी ने कहा कि वह आगामी 15 जुलाई के बाद स्वयं नगर के प्रत्येक वार्ड में औचक निरीक्षण कर इन कार्यों का निरिक्षण करने के साथ ही स्थानी लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगी।
   बैठक में नैनीताल नगर में सीसीटीवी लगाए जाने की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया की नैनीताल नगर में शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे  लगाए जा रहे हैं इस हेतु कार्यवाही गतिमान है। इस दौरान विभिन्न सभासदों द्वारा पानी की बढ़ाते बिलों की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए की वह प्रत्येक वार्ड में पानी के बिलों की समस्या के समाधान हेतु कैंप लगाना सुनिश्चित करें।
  बैठक में लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल संस्थान एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही नगर के विभिन्न  वार्डों के सभासद उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page