पदोन्नति आदेश–:

नैनीताल । बाजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के के पांडे (कमल किशोर पांडे) को  उच्च शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति मिली है । उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा की ओर से बुधवार को इस आशय का आदेश जारी हुआ है ।

प्रो.पांडे ने रसायन विज्ञान में एम.एससी. तथा पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। वे शिक्षण क्षेत्र में पिछले 43 वर्षों से सक्रिय हैं, जिनमें से 15 वर्षों से अधिक समय से वे प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रशासनिक क्षेत्र में उन्हें 14 वर्षों का  अनुभव प्राप्त है। इस अवधि में इन्होंने जैव प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध विज्ञान विभाग के संस्थापक अध्यक्ष, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलसचिव, उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में उपनिदेशक, तथा विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।कुलसचिव के रूप में प्रो. कमल के. पांडे प्रयास से कुमाऊं विश्वविद्यालय को यू-सेट के संचालन की अधिकृत मान्यता प्राप्त हुई, जिससे यह परीक्षा राज्य स्तर पर नेट के समकक्ष बन गई।

ALSO READ:  ऑल सेंट कॉलेज नैनीताल की छात्राओं का आई एस सी व आई सी एस ई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

प्रो. पांडे को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक व प्रशासनिक योगदान के लिए अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इनमें उत्तराखंड विज्ञान पुरोधा सम्मान (2024), मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार (2021), देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान (2022), डॉ. भक्तिदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार (2021), प्राचार्य ऑफ द ईयर (2021), शिक्षक आइकन अवार्ड (2021), प्रताप भैया स्मृति पुरस्कार (2020), एवं भारत के शीर्ष 50 शिक्षाविदों में स्थान (2019) शामिल हैं।

आदेश–:

शोध व नवाचार के क्षेत्र में भी उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। पीएच.डी. छात्रों का मार्गदर्शन किया है इनके शोध-पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समीक्षीत शोध-जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। वे कई शोध-पत्रिकाओं के संरक्षक व संपादक मंडल में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रो. पांडे ने कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीआरडीओ, आईआईटी दिल्ली, पंतनगर जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, यू-कॉस्ट, नासी, फुलब्राइट, विज्ञान भारती, आईईईई और नोबेल फाउंडेशन (स्टॉकहोम) जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर अनेक शैक्षणिक, शोध तथा विकासोन्मुख गतिविधियों का संचालन किया है ।

ALSO READ:  सी आई एस सी ई बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित । नैनीताल के ऑल सेंट्स कॉलेज,सेंट जोजफ कॉलेज,सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल,शेरवुड कॉलेज हैं इस बोर्ड से सम्बद्ध ।

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ उटा ने प्रो. कमल पांडे की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी ,डॉ नीलू ,डॉ दीपक , डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ अनिल बिष्ट ,डॉ पैनी जोशी ,डॉ उमंग सैनी ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ रितेश साह ने  उन्हें बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page