नैनीताल । सेन्टर हिमालयन इन्वायरन्मेंट एसोसियेशन (चिया), नैनीताल की नई कार्यकारिणी में प्रख्यात वैज्ञानिक व शिक्षाविद डा० पीताम्बर प्रसाद ध्यानी लगातार तीसरी बार चेयरमेन चुने गये हैं। वे पिछले दो कार्यकाल से इस पद पर आसीन हैं ।
  डा० ध्यानी ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में आजीविका संवर्धन हेतु चिया ने पिछले 43 वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं। चिया का गौरवमयी इतिहास और रिकार्ड रहा है। पूर्व में चिया को कई महान विभूतियों ने चेयरमेन के रूप में सुशोभित किया गया है। इनमें स्व० ए०डी० मूडी आई०सी०एस०, स्व० डी०पी० जोशी० आई०एफ०एस०, स्व० प्रो० ए०के० पंत, स्व० डा० आर०एस० टोलिया आई०ए०एस०, स्व० टी०एस० पपोला एवं विश्वविख्यात शिक्षाविद प्रो० एस०पी० सिंह जैसी महान विभूतियों ने चिया के चेयरमेन के रूप में कार्य किया है ।
डा० ध्यानी एक प्रख्यात वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद हैं। उन्होंने 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति के रूप में कार्य किया है। साथ ही गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, भारत सरकार के निदेशक भी रह चुके हैं। उनके 318 से ज्यादा वैज्ञानिक शोध प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो.ध्यानी ने भारत सरकार की ओर से विश्व के 26 देशों में प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें टॉप 100 साइन्टिस्ट ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड, भारत एक्सीलेंस अर्वाड, उत्तराखंड रत्न, वाईस चांसलर ऑफ द ईयर अर्वाड आदि से सम्मानित किया जा चुका है ।
 नवनिर्वाचित चेयरमेन डा० ध्यानी के साथ नई कार्यकारिणी में प्रो० जीत राम, वाइस चेयरमेन, प्रो० आशीष तिवारी सचिव, डा० श्रुति साह एवं मुकुन्द कुमैयया सहसचिव चुने गये हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में प्रो० एस०पी० सिंह, प्रो० एस०सी० गढ़कोटी, डा० एस०एस० बिष्ट, डा० पंकज तिवारी, प्रो० ललित मोहन तिवारी, डा० विनीता फर्त्याल एवं डा० योगेश भट्ट निर्वाचित किये गए ।
पूर्व सचिव एवं चिया के आजीवन सदस्य अक्षोभ सिंह के दिशा निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page