वर्तमान प्रभारी निदेशक लीलाधर व्यास सेवानिवृत्त ।

नैनीताल। प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड के पद से लीलाधर व्यास की बुधवार को सेवानिवृत्ति के बाद डा. मुकुल कुमार सती प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड बनाये गये हैं । उन्होंने बुधवार को निदेशालय देहरादून में पदभार ग्रहण कर लिया है ।

   डा. मुकुल सती को प्रभारी निदेशक बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं । ज्ञात रहे डा. सती वर्तमान में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के साथ समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक भी हैं । पूर्व में वे कुमाऊं मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक व बेसिक शिक्षा भी रह चुके हैं ।
   दूसरी ओर आज सेवानिवृत्त हुए प्रभारी निदेशक लीलाधर व्यास अभी हाल तक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page