नैनीताल जिले के नरतोला गांव निवासी डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार को देवभूमि शिक्षा उत्तकृष्टता 2023 पुरस्कार से मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

ए सी आई सी देवभूमि फाउंडेशन अमर उजाला और एम आई ई टी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सत्र 2022 -2023 में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर और नवाचार अन्य एकेडमिक कार्य की उत्कृष्टता का मूल्यांकन करके ये पुरस्कार उन्हे प्रदान किया गया है । डॉ सुरेंद्र पडियार वर्तमान में सरदार भगत सिंह कॉलेज रुद्रपुर में गणित विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है ।

ALSO READ:  तल्लीताल से गांधीजी की मूर्ति विस्तापित न करने व हैरिटेज पोस्ट ऑफिस ध्वस्त न करने की मांग । नागरिक मंच ने कुमाऊं आयुक्त को दिया ज्ञापन

डॉ सुरेंद्र 40 से अधिक शोध पत्र ,पुस्तक लेखन का कार्य किया है । 20 से अधिक राष्टीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग कर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं ।

इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में आयोजित सचिव, चेयरपर्सन इनवाइटेड स्पीकर और एडिटोरियल बोर्ड मेंबर रह चुके हैं ।  साथ ही इससे पूर्व उन्हे छ:राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । जिसमें यंग साइंटिस्ट अवार्ड, बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड, बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड, इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड, इंटरनेशनल विशिष्ट अचीवर अवार्ड और उत्तराखंड टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जा चुका है।

ALSO READ:  आदेश--उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त । प्रशासक नियुक्त हुए ।

 

डॉ सुरेंद्र ने बीएससी, एमएससी और अपना शोध कार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से किया जिस में उनके शोध मार्गदर्शक वर्तमान में कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवीन भगत है ।

 

लगातार छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु कार्य कर रहे है, डॉ सुरेंद्र के मार्गदर्शन में कई छात्र गणित विषय से नेट,जेआरएफ,गेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के विभिन्न उच्च शोध संस्थानों में शोध कार्य कर रहे है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page