नैनीताल । पटवाडांगर के निकटवर्ती गांव आरूखान में मंगलवार की रात हुई अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है । ग्रामीणों ने नुकसान की जानकारी प्रशासन व आपदा कंट्रोल रूम को दे दी है । किंतु अभी तहसील की ओर से नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है ।

इस गांव में काश्तकारों की फसल को नुकसान हुआ है ।  किन्तु सबसे अधिक नुकसान सुरेश चंद जोशी को हुआ है । उन्होंने अपनी लगभग 10 नाली के खेतों में पिनालू, सेम, धनियां, अदरक, मक्का आदि की फैसले लगाई हुई थी। रात्रि में तेज बारिश के बहाव से पहले चीड़ का पेड़ उखड़ा और तेज पानी के साथ नाला खेत की तरफ आ गया जिससे खेतों में उगाई गई फसलें पानी के बहाव से बहकर खराब हो गई। क्षेत्र की ग्राम सभा सदस्य रेनू चंद ने  घटना की जानकारी तुरंत ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, दलीप सिंह, उमेश सिंह, मनोज चन्याल व ग्राम प्रधान बेलुवा खान की जानकी चन्याल को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीण सुरेश चंद के खेत में जाकर निरीक्षण किया। रेनू चंद ने क्षेत्र के पटवारी को भी सूचना दी और कहा कि बारिश में आपदा से हुई खेतों में लगी फसलों का नुकसान के लिए जल्द मुआवजा दिया जाए। ग्राम सभा सदस्य रेनू ने बताया कि सुरेश चंद खेती पर ही आश्रित है। फसलों की उपज के बाद जो पैसा मिलता है उसी से ही वह अपने घर का भरण पोषण करते हैं। लेकिन फसल बर्बाद होने से उनका परिवार निराश है ।

ALSO READ:  उत्तराखंडी परिवेश पर बनी पहली बेव सीरीज "अतिथि सत्कारम" के पहले सीजन के 8 एपिसोड हंगामा गोल्ड चैनल पर हुए रिलीज ।

ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे,ग्राम प्रधान जानकी चनियाल ने भी प्रशासन से प्रभावित परिवार की मदद करने की मांग की है । मामले की जानकारी ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने भी जुटाई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page