हल्द्वानी में अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल की शाम को धनपुरी, देवलचौड़ निवासी 45 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह दरम्वाल स्कूटी से रामपुर रोड में जा रहा था।
देवलचौड़ चौराहे से कुछ आगे अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे नवीन काफी दूर जा छिटका और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीपीनगर चौकी पुलिस का कहना है कि आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।