नैनीताल । रा .इ. का. नौकुचियाताल में नवीन सत्र 2022 -23 हेतु शिक्षक अभिभावक सघं व विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया । सर्वप्रथम प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए पिछले वर्ष की शैक्षिक एवं निर्माण संबंधित गतिविधियों के बारे खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की की गई ।साथ ही सर्वसम्मति से ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा दत्त पलाडिया को 11वीं बार व पितांबर दुम्का को लगातार सातवीं बार विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया उनके द्वारा विद्यालय को निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।वार्ड मेंबर श्री ललित मेहरा ने विद्यालय के संपर्क में रहने का अनुरोध किया गया बैठक में अध्यापकों द्वारा विद्यालय की शैक्षिक उन्नयन हेतु विभिन्न सुझाव दिये गये और छात्रों के अभिभावकों से उनके पाल्यों के बारे मे चर्चा की ।बैठक में ललिता प्रसाद जोशी ,राजेंद्र सिंह भंडारी, कैलाश आगरकोटी , डी आर कोहली ,राहुल सिंह प्रदीप सनवाल, रमेश जोशी, हयात रौतेला ,आर के पाल , कविता रानी ,ललिता पंचपाल, दीपा भट्ट, कला पन्त आदि लोग उपस्थित रहे ।सभा का संचालन प्रदीप जोशी ने किया ।