नैनीताल । जिला उपभोक्ता आयोग, नैनीताल द्वारा मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग, नई दिल्ली द्वारा परिवादिनी के पति के सिर में ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन करने के दौरान ट्यूमर का एक हिस्सा उनके सिर में छोड़ देने तथा इस तथ्य को परिवादिनी को ना बताने को चिकित्सीय लापरवाही व विफलता तथा अनुचित व्यापारिक व्यवहार मानते हुए अस्पताल प्रबन्धन व डॉ० को संयुक्त अथवा प्रथक रूप में परिवादिनी को 10,00,000/- रू० मुआवजा अदा करने का आदेश पारित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा मैक्स अस्पताल, दिल्ली द्वारा मरीज के सिर के ट्यूमर का आपरेशन करने के बाद हल्द्वानी वापस आने पर फिर से तबीयत बिगड़ने के कारण हल्द्वानी के बाद बरेली में उसकी एम0आर0आई0 व उपचार करवाने में हुए खर्चों की भरपाई के लिए दिल्ली में आपरेशन के लिए मैक्स अस्पताल द्वारा लिये गये 3,00,000/-रू0 में से आधी रकम परिवादिनी को वापस अदा करने के साथ ही परिवादिनी को हुई मानसिक वेदना तथा वाद व्यय के लिए 50,000/-रू0 अलग से आदेश के डेढ़ माह (45 दिनों) की अवधि के भीतर अदा करने हेतु आयोग के अध्यक्ष रमेश जायसवाल,सदस्य विजयलक्ष्मी थापा व लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा आदेशित किया गया।
एक अन्य वाद में मेडीक्लेम पालिसी के नवीनीकरण में 14 दिन का विलम्ब होने तथा बाद पालिसी को प्रपोजल फार्म में बिमारी के पहले से होने के आधार पर निरस्त किये गये बीमा क्लेम को अपास्त कर जिला उपभोक्ता आयोग, नैनीताल द्वारा विपक्षी स्टार हैल्थ एण्ड एलाईड इन्श्योरेन्स कम्पनी को परिवादी द्वारा ली गयी प्रारंभिक बीमा पालिसी की बीमित राशि मुव 5,00,000/- रू० का भुगतान मय मानसिक वेदना की क्षतिपूर्ति व वाद व्यय रू0 25,000/- परिवादी को आदेश के डेढ माह (45 दिनों) की अवधि के भीतर अदा करने हेतु आदेशित किया गया।
 तीसरे वाद में सर्वर की खराबी के बैंक के ए0टी0एम0 में कार्ड स्वैप करने पर ग्राहक के चले जाने के बाद मशीन द्वारा रकम 20,000/-रू0 बाहर निकालने तथा उसे अन्य व्यक्तियों द्वारा उठा लिये जाने पर जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा उसे बैंक की लापरवाही व सेवा में कमी की गयी मानकर परिवादिनी को निकाली मुव 20,000/-रू0 की रकम को मय व्याज 8 प्रतिशत वार्षिक की दर से ए०टी०एम० मशीन से परिवादिनी के खाते से निकालने के बाद से उसको भुगतान किये जाने की तिथि तक जोड़कर वापस अदा करने हेतु एस०बी०आई० हल्द्वानी को आदेशित किया गया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page