अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा लीलाधर व्यास के निर्देशन में हुई काउंसिलिंग ।

नैनीताल । प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अंतर्गत शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर 118 अभ्यर्थियों को सुगम व दुर्गम विद्यालय काउंसिलिंग के आधार पर आबंटित किये गए। जिन्हें आज ही पदोन्नति आदेश निर्गत किये गए ।

 

   राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल के सभागार में अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा लीलाधर व्यास के निर्देशन में यह काउंसिलिंग सम्पन्न हुई । इस पदोन्नति हेतु 126 अभ्यर्थियों की गोपनीय आख्या मांगी गई थी । लेकिन 7 अभ्यर्थियों की पदोन्नति पर किन्हीं कारणों से विचार नहीं हुआ । जबकि आज एक अभ्यर्थी अनुपस्थित था ।
   अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने बताया कि यह पदोन्नति सुगम व दुर्गम के आधार पर की गई है । काउंसिलिंग प्रक्रिया को संचालित करने में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एल एस बिष्ट, गोपाल बिष्ट,कमल फुलारा,संजीव जोशी,कैलाश ढैला,जगमोहन रौतेला,मोहन फर्त्याल, कमलेश नैनवाल,पूरन बिष्ट,विशाल कुमार,सुरेश बुधलाकोटी आदि शामिल थे ।
  एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,मंत्री हरजीत सिंह, फ़ेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, सौरभ चंद आदि भी इस दौरान मौजूद रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page