नैनीताल । उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की भवाली डिपो के चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुए । जिसमे लगातार तीसरी बार रूप किशोर सागर अध्यक्ष व दिनेश दुम्का मंत्री चुने गए ।

इस चुनाव में शाखा उपाध्यक्ष-एक हर्षवर्धन,
शाखा उपाध्यक्ष-दो सुरेखा जोशी,
शाखा संयुक्त मंत्री -एक अमित नयाल,
शाखा संयुक्त मंत्री-दो दीप चंद्र,
शाखा कोषाध्यक्ष पंकज जोशी चुने गए । क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में  जावेद अली, नरेश पाल, नंद किशोर और प्रान्तीय प्रतिनिधि मोहन असवाल, बी के रॉय, हरीश लाल बनाये गए ।

कार्यकारिणी सदस्य
1-रणजीत सिंह
2 सुभाष चंद्र
3 विनोद जोशी
4 संतोष कुमार
5 हरि शंकर
6 कमलेश कुमार
7 संजय पाटनी
8 हरीश लाल
9 देवेन्द्र सिंह
10 अभिजीत कुमार
11 गिरीश सुयाल
12 मुकेश बुधानी
13 नरेश कांडपाल
14 मयंक मिश्रा
15 प्रेम चंद्र
16 खुशहाल सिंह
17 मोहम्मद साजिद
18 मनोज जोशी
19 विपिन कुमार
20 ललित मेहरा को चुना गया । सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मंडलीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल, मंडलीय मंत्री गोपेश्वर श्रीवास्तव ने शपथ ग्रहण करवाई गई । चुनाव अधिकारी सतीश उपाध्याय, प्रकाश बिष्ट, प्रकाश चंद्र, अनिल ठाकुर रहे । इस मौके पर संरक्षक डी एल साह, राम अवध यादव, हरीश जोशी, अरुण सिंह, मोहन भट्ट अदि लोग मौजुद रहे ।

ALSO READ:  राजकीय महाविद्यालय पतलोट, नैनीताल, में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यकम एवं प्रदर्शनी का आयोजन ।

नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्मचारी हित के लिए संघर्ष किया जाएगा और प्राइवेट डग्गामार बसों को हटाने के लिए यूनियन संघर्ष करेगी  । कर्मचारियों को यूनियन के माध्यम से नियमित करवाया जाएगा ।  डिपो में स्पेयर पार्ट्स की पूर्ति की जाएगी । परिवहन निगम में बस लाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा पर्वतीय मार्गो में बसों का संचालन करवाया जाएगा ।

ALSO READ:  निबंधक सहकारी समिति ने नैनीताल जिले की सहकारी समितियों के मनोनीत सदस्यों के नामों की संस्तुति कर उनके मनोनयन के लिये सहायक निबंधक सहकारी समिति नैनीताल को निर्देशित किया।

प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने व महामन्त्री अशोक चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी व कर्मचारी हित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page