नैनीताल पुलिस में नियुक्त 04 पुलिस अधि०/कर्मियों को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा देकर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है।

■ श्री भगवत सिंह उपनिरीक्षक अभिसूचना (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

■ श्री हरीश राम अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

■ श्री चंद्रपाल सिंह, ना०पु० आरक्षी (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

■ श्री शांतिपाल आर्या ओ0पी0 (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अभिनव कुमार, डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई।

ALSO READ:  कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की साधारण निकाय की बैठक सम्पन्न । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाएं हुई पुरष्कृत । 10 फीसदी लाभांश देने को घोषणा ।

विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।

तत्पश्चात श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा कर्मियों को उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। एसएसपी नैनीताल ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं अनुकरणीय हैं।

आपकी सेवाओं से नैनीताल पुलिस को हमेशा महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में सफलता हासिल हुई है। आपके परिवारजनों का समर्पण प्रशंसनीय है। आप अपने जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।

ALSO READ:  नन्दादेवी महोत्सव में बड़ा हादसा होने से बचा । बारिश व हवा के झोकों में गिरा मेले का मुख्य गेट ।

एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह में  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल सहित

अन्य सभी थाना/शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page