नैनीताल । चंद्र लाल साह मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी ने वृंदावन डांस एन्ड म्यूजिक अकादमी का मंगलवार को एक सादे समारोह में उदघाटन किया गया ।

इस सोसाइटी की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी  जिसके तहत प्री नर्सरी के बच्चों के लिए “वृंदावन पब्लिक स्कूल” संचालित किया जाता है। इसके अलावा अन्तर विद्यालयी ” ऐपण “प्रतियोगिता के साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है । स्वर्गीय चंद्र लाल साह एक समाजसेवी होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित संस्था “शारदा संघ ” के संस्थापक भी थे तथा संगीत में रूचि रखते थे । सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय राजेन्द्र लाल साह के द्वारा शारदा संघ के सचिव रहते हुए संगीत विद्यालय की स्थापना की । उन्हीं दोनों महानुभावों को श्रद्धांजलि देने व उनसे प्रेरणा लेते हुए,  सोसाइटी के अंतर्गत  “वृंदावन डांस एण्ड म्यूजिक अकादमी” शुरू की जा रही है । जो  स्थानीय बच्चों के हुनर को तराशने में मददगार सिद्ध होगी ।

ALSO READ:  पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी सम्मानित ।

मंगलवार को तल्लीताल स्थित वृंदावन स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित सादे समारोह में  इस अकादमी का उद्घाटन किया गया। । इस मौके पर  सोसाइटी के सचिव आलोक साह ने बताया कि अकादमी के सलाहकार के रूप में के पी साह तथा  रवि जोशी रहेंगे । श्रीमती राखी साह प्रिन्सिपल तथा श्रीमती सुप्रिया साह को कॉर्डिनेटर होंगी । अकादमी में  कत्थक, लाइट डांस, हारमोनियम, तबला, वोकल सिखाया  जाएगा । कोर्स की अवधि 15 दिन से लेकर 6 वर्ष तक होगी । अगस्त तथा अक्टूबर में इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन होगा । आर्थिक रूप से कमजोर 3 बच्चों की प्रथम वर्ष की फीस का खर्च सोसायटी उठाएगी । अकादमी के मुख्य मुख्य उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना है । अकादमी के उदघाटन कार्यक्रम में हरीश लाल साह, शीला साह, मनीष साह, संगमित्र साह, नेहा साह, भवानी बिष्ट, गीता रावत, हेमा खोलिया, प्रेमा फर्त्याल, रचना साह ममता नेगी, शरद जॉन, सोनी जंतवाल आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page