नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा दिनांक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित उत्तराखण्ड राज्यस्तरीय पात्रता परीक्षा (U-SET) – 2024 के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है ।

यू-सेट के सदस्य सचिव प्रो.एच सी एस बिष्ट ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की सूची कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वैबसाईट usetonline.co.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। सफल अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन (Candidature) पूर्णतः अनन्तिम (Provisional) है तथा विद्यार्थियों को यू-सैट पात्रता का प्रमाण पत्र उनके मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरान्त की प्रदान किया जायेगा।

ALSO READ:  बी डी सी भीमताल की बैठक में आर ई एस के अधिशासी अभियंता रहे गैर हाजिर । सी डी ओ ने एक दिन का वेतन रोका ।

उपरोक्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु अपने  प्रमाण पत्र सक्षम राजपत्रित अधिकारी (Gazzetted Officer) से प्रमाणित करवाकर स्पीड पोस्ट (Speed-Post) के माध्यम से मैम्बर सैक्रेटरी, उत्तराखण्ड राज्य पात्रता परीक्षा (USET) 2024, द हरमिटेज, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड 263001 को  22 मार्च, 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाना होगा । प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु  राज्य पात्रता परीक्षा (USET) 2024 के प्रवेश पत्र की प्रति, अर्हता परीक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति, विवाहित अभ्यर्थी के नाम में कोई परिवर्तन होने की स्थिति में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत क्षैतिज (Horizontal) व उर्ध्वाधर (Vertical) समस्त आरक्षण सम्बन्धी वैद्य प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति देनी होगी।

ALSO READ:  वीडियो--: वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रयाग पांडे की नई पुस्तक "पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट का विमोचन । जिम कॉर्बेट का सम्पूर्ण व्यक्तित्व व कृतित्व को समेटे हुए है यह पुस्तक ।

 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट usetonline.co.in के माध्यम से लॉग ईन करने के उपरान्त परीक्षा में प्राप्ताको (Score Card) का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page