गो. ब. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर – 263145 (उत्तराखण्ड)
प्रवेश सूचना 2023- 2024
————————————–
विश्वविद्यालय के डिप्लोमा कोर्स इन बैटनरी फार्मेसी (डीसीवीपी), स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए/एमबीए (एग्रीबिजनेस), एमसीए व पीएच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी उक्त सभी पाठ्यक्रम के लिये अर्ह हैं किन्तु स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में केवल पेमेन्ट सीट्स के लिये ही अह होगें। उपरोक्त समस्त पाठ्यक्रमों हेतु अभ्यर्थियों को ऑन लाइन आवेदन करना है। सभी पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gbput.ac.in अथवा पोर्टल www.gbpuat.org.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर, एमसीए, व पीएच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत है:-
1- पाठ्यक्रम-: पीएच०डी० एवं स्नातकोत्तर-:03.06.2023 (शनिवार)
2–स्नातक एवं एमसीए,04.06.2023 (रविवार)
समय- प्रात: 10.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक
स्नातक पाठ्यक्रम : B.Sc. (Hons.) Agriculture [बी.एस.सी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर) B.Tech. Food Technology [बी.टैक. (फूड टैक्नोलोजी)], B.V.Sc. & A.H. [बी.वी.एससी. एण्ड ए. एच.], B.F.Sc. [बी.एफ.एससी.], B.Sc. (Hons.) Community Science [बी.एससी. (ऑनर्स) ‘कम्यूनिटी साइंस व B.Tech. Biotechnology [बी.टेक. (बायोटेक्नोलोजी)]।
डिप्लोमा कोर्स इन वैटनरी फार्मेसी (डीसीवीपी) पाठ्यक्रम में प्रवेश इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर व एमबीए/एमबीए (एग्रीबिजनेस) तथा पीएच.डी. (मैनेजमेंट) पाठ्यक्रम में प्रवेश CAT/CMAT की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे, परन्तु आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे।
ऑन लाइन आवेदन: आवेदन पत्र भरने हेतु अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट/पोर्टल. (www.gbpuat.ac.in/www.gbpuat.org.in) पर लॉग ऑन करें। डीसीवीपी, स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.सी.ए., व पीएच.डी. पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन
शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है-
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये
: रूपये 1200.00
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ विकलांग : रूपये 600.00 अभ्यर्थियों के लिये
एमबीए / एमबीए (एग्रीबिजनेस) तथा पीएच.डी. (मैनेजमैंट पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है-
सभी अभ्यर्थियों के लिये -1500.00
ऑन लाइन आवेदन की अवधि-:
स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.सी.ए.,एवं पीएच.डी. पाठ्यक्रम, एम.बी.ए. तथा पीएच.डी. (मैनेजमैंट) पाठ्यक्रम
ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि 1-3-2023 से 15-4-2023 तक ।
डीसीवीपी एवं स्पोन्सर्ड अभ्यर्थी (स्नातकोत्तर, एम.टेक., पीएच.डी. पाठ्यक्रम) हेतु आवेदन की तिथि-:01.06-2023 से 30.06.2023
परीक्षा नियंत्रक